मदीने में

on Monday 16 November 2015

तमन्ना है यही मेरी यही हसरत है सीने में 
मुझे उम्मीद है आक़ा बुलाएँगे मदीने में 

नहीं मुमकिन डुबो दे ये भंवर मेरे सफीने को 
नबी के नाम का परचम लगाया है सफीने में 

अक़ीदत से जो मांगोगे मिलेगा बिलयकीं तुमको 
कमी थी न कमी है मेरे आका के खजीने में 

लगा ले गर इसे दुल्हन महक जाएँ कई नस्लें 
बसी है ऐसी खुशबु मेरे आक़ा के पसीने में 

मुझे अपने ग़ुलामों की ग़ुलामी में सदा रखना 
मैं पत्थर हूँ मेरे आक़ा बदल दीजे नगीने में 

कोई हसरत नहीं बाक़ी मेरे दिल में सिवा इसके 
मेरी जब भी क़ज़ा आये तो आये बस मदीने में 

कोई हसरत नहीं आक़ा मेरे दिल में सिवा इसके 
मुझे भी मौत से पहले बुला लेना मदीने में